Kota: बेमौसम बारिश ने हाड़ौती में किसानो को बर्बादी के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है, दो दिन की बारिश और किसानों के अरमान पानी-पानी खेतों में कटी पड़ी धान, सोयाबीन,उड़द, मक्का ,ज्वार की फसले भीग कर चौपट हो गईं. जितनी अच्छी फसले इस बार हुईं थी, उसके बाद बड़े अरमान और उम्मीदें किसानों ने लगाई थी, लेकिन सब मनसूबे धरे रह गए. सामने खड़ी दिवाली किसानों की काली मनती नजर आ रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें