सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

4G सिम धमाका करने जा रहा है | फिलहाल पिछले कई सालों से जो Uninor Telenor 4G uninor sim Book

 Uninor Telenor 4G Sim Book 2022:- टेलीनॉर जिसे आप यूनिनॉर के भी नाम से जानते हैं ! जैसे ही इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना कदम रखा टेलीकॉम कंपनियों का दिवालिया घोषित करा दिया था | यूनिनॉर सिम कार्ड से ही भारतीय बाजार में आने के उपरांत ही लोगों ने जाना कि अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड रोमिंग कॉलिंग, अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग क्या होती है |

Uninor Telenor 4G Sim Book
यूनिनॉर सिम फिर भारत में धूम ! तहलका मचा रहा यह सस्ता 4G प्लान, एक बार में जिंदगी भर रिचार्ज | 2

आते ही मानो तहलका मचा दिया हो, परंतु देर आए दुरुस्त आए मिली जानकारी के अनुसार टेलीनॉर पूरे भारत में 4G सिम धमाका करने जा रहा है | फिलहाल पिछले कई सालों से जो Uninor Telenor 4G uninor sim Book के सिम बंद होने के कारण लोग इसे भूल गए थे | अब जैसे ही मार्केट में 4G लांच होगा जब दिल से टेलीनॉर के दीवाने हो जाएंगे |

इस पोस्ट में क्या है?

Uninor Telenor 4G Sim Book ऑनलाइन कैसे करें?

Uninor Telenor 4G Sim Book - दरअसल कई वर्षों से भारत में अपनी सेवाएं बंद होने के कारण एक बार फिर टेलीनॉर ने 4G के साथ भारतीय बाजारों में अपना दबदबा कायम करने के लिए 4G लॉन्च कर दिया है | जिससे ग्राहकों को 4G इंटरनेट, 4G कॉलिंग काफी सस्ती दरों पर मिलने वाली है | वही मिल रही जानकारी के अनुसार अकेली uninor sim card लाइव टाइम चलने वाला 4G सिम कार्ड रिचार्ज प्लान दे रही है | तो आप भी कैसे ऑनलाइन यूनिनॉर टेलीनॉर सिम बुक कर पाएंगे संबंधित जानकारी आर्टिकल पोस्ट में मौजूद है |

टेलीनॉर के 4G Plan धमाकेदार रिचार्ज प्लान

जी हां ! दोस्तों Uninor Telenor 4G Sim Book के साथ आप लाइव टाइम चलने वाला रिचार्ज प्लान दिया जा रहा है | जिसमें आपको 2gb इंटरनेट प्रतिदिन तथा सोच में इसकी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी इस जांच का फायदा लेने के लिए आप लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी | अगर आप भी चाहते हैं टेलीनॉर का सिम बुक करना तो आपको क्या-क्या दस्तावेज देने होंगे, और कैसे यह प्रक्रिया होगी सभी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है |

  • आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • uninor sim card price

Uninor Telenor Sim Book ऑनलाइन बुक करने हेतु आपको टेलीनॉर की uninor official website पर जाकर संबंधित जानकारी हासिल करना होगा | तत्पश्चात सिम कार्ड कैसे बुक करना है | वहां पर सभी जानकारी तथा दिशा निर्देश के माध्यम से पढ़ लेना होगा | सभी प्रक्रियाओं को सहित सहित पर लेने के उपरांत आपको ऑनलाइन uninor sim 2022 बुकिंग के लिए आवेदन करना होगा | यूनिनॉर 4G सिम बुक करने हेतु लिंक नीचे क्लिक करें |

सोमवार, 17 अक्तूबर 2022

भारत के इस राज्य में है करोड़पतियों का एकलौता गांव, यहां हर आदमी के पास है बेशुमार दौलत

 

भारत का एकलौता करोड़पतियों का यह गांव महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में है। इस गांव का नाम है हिवरे बाजार (Hiware Bazar Village)। हालांकि, इस गांव में रहने वाले लोगों की पहले ऐसी स्थिति नहीं थी।

भारत के इस राज्य में है करोड़पतियों का एकलौता गांव, यहां हर आदमी के पास है बेशुमार दौलतImage Source : FILE PHOTO
Edited By: Sushmit Sinha 16 Oct 2022, 20:42:06 IST

HIGHLIGHTS

  • भारत के इस राज्य में है करोड़पतियों का एकलौता गांव
  • यहां हर आदमी के पास है बेशुमार दौलत
  • गांव में एक भी मच्छर नहीं

अभी हाल ही में हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें बताया गया था कि भारत की स्थिति हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान से भी बदतर है। हालांकि, इससे इतर हम आपको बता दें कि भारत में एक ऐसा गांव हैं, जहां रहने वाला हर आदमी करोड़पति है। सबसे बड़ी बात की हम यहां भारत के बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली और कोलकाता की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि हम बात कर रहे हैं भारत के एक गांव की जिसके बारे में शायद बहुत से लोग नहीं जानते हैं।

महाराष्ट्र में है ये गांव

भारत का एकलौता करोड़पतियों का यह गांव महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में है। इस गांव का नाम है हिवरे बाजार (Hiware Bazar Village)। हालांकि, इस गांव में रहने वाले लोगों की पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। 1990 में यहां रहने वाले लोगों की स्थिति बेहद खराब थी। उस वक्त यहां के ज्यादातर परिवार गरीब किसान थे। इस गरीबी का सबसे बड़ा कारण यह था कि इस गांव में पानी का कोई सोर्स नहीं था। लेकिन अब इन गांव वालों की किस्मत बदल गई है और यहां रहने वाले लगभग 305 परिवारों में से 80 फीसदी से ज्यादा लोग करोड़पति हैं। 

गांव में एक भी मच्छर नहीं

अमीरी के साथ-साथ इस गांव में साफ सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। इस वजह से इस गांव में एक भी मच्छर नहीं है। इस गांव में ना तो पीने के पानी की कमी है और ना ही हरियाली की। सबसे अच्छी बात यह है कि इस गांव में आस-पास के गांवों के मुकाबले गर्मी भी कम होती है। इस गांव में रहने वाले 50 से ज्यादा परिवारों की वार्षिक आय 10 लाख रुपए से ज्यादा है। 

सिर्फ तीन परिवार गरीबी रेखा के नीचे हैं

इस गांव में गरीबी की बात करें तो यहां सिर्फ तीन ऐसे परिवार हैं, जो गरीबी रेखा के नीचे हैं। लेकिन साल 1995 में यहां करीब 168 परिवार गरीबी रेखा के नीचे थे। बाद में जब 1998 में यह सर्वेक्षण किया गया तो पता चला की इन परिवारों की संख्या अब गिर कर 53 हो गई है। वहीं वर्तमान की बात करें तो यहां सिर्फ तीन ही परिवार ऐसे हैं, जो गरीबी रेखा के नीचे हैं।

रविवार, 16 अक्तूबर 2022

डाक्टर के पर्चे पर अब Rx की जगह श्री हरि लिखो और दवा का नाम लिख दो हिंदी में क्रोसिन बोलो क्या दिक़्क़त है.. @ChouhanShivraj का सुझाव..यहां गांव-गांव में डॉक्टर की जरूरत है, हिंदी में लिखेंगे, इसमें क्या दिक्कत है


 डाक्टर के पर्चे पर अब Rx की जगह श्री हरि लिखो और दवा का नाम लिख दो हिंदी में क्रोसिन बोलो क्या दिक़्क़त है.. @ChouhanShivraj का सुझाव..यहां गांव-गांव में डॉक्टर की जरूरत है, हिंदी में लिखेंगे, इसमें क्या दिक्कत हैडाक्टर के पर्चे पर अब Rx की जगह श्री हरि लिखो और दवा का नाम लिख दो हिंदी में क्रोसिन बोलो क्या दिक़्क़त है.. @ChouhanShivraj का सुझाव..यहां गांव-गांव में डॉक्टर की जरूरत है, हिंदी में लिखेंगे, इसमें क्या दिक्कत है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉलर के मुक़ाबले रुपये की गिरती कीमत को लेकर सवाल पूछा गया था. वित्त मंत्री ने कहा कि वो ऐसे देखती हैं कि रुपया नीचे नहीं गिर रहा बल्कि डॉलर मज़बूत हो रहा है. भारत का रुपया शायद डॉलर के मुक़ाबले टिका रहा है.

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉलर के मुक़ाबले रुपये की गिरती कीमत को लेकर सवाल पूछा गया था. वित्त मंत्री ने कहा कि वो ऐसे देखती हैं कि रुपया नीचे नहीं गिर रहा बल्कि डॉलर मज़बूत हो रहा है. भारत का रुपया शायद डॉलर के मुक़ाबले टिका रहा है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉलर के मुक़ाबले रुपये की गिरती कीमत को लेकर सवाल पूछा गया था. वित्त मंत्री ने कहा कि वो ऐसे देखती हैं कि रुपया नीचे नहीं गिर रहा बल्कि डॉलर मज़बूत हो रहा है. भारत का रुपया शायद डॉलर के मुक़ाबले टिका रहा है.


ग्वालियर में नया एयरपोर्ट व कार्गो टर्मिनल क्षेत्र के विकास की कुंजी बनेगा। यह न केवल पर्यटकों को चम्बल क्षेत्र का इतिहास व सौँदर्य देखने को प्रोत्साहित करेगा, अपितु क्षेत्र के औद्योगिक व स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में सरलता से पहुँचाएगा।

 ग्वालियर में नया एयरपोर्ट व कार्गो टर्मिनल क्षेत्र के विकास की कुंजी बनेगा।

यह न केवल पर्यटकों को चम्बल क्षेत्र का इतिहास व सौँदर्य देखने को प्रोत्साहित करेगा, अपितु क्षेत्र के औद्योगिक व स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में सरलता से पहुँचाएगा।ग्वालियर में नया एयरपोर्ट व कार्गो टर्मिनल क्षेत्र के विकास की कुंजी बनेगा।

यह न केवल पर्यटकों को चम्बल क्षेत्र का इतिहास व सौँदर्य देखने को प्रोत्साहित करेगा, अपितु क्षेत्र के औद्योगिक व स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में सरलता से पहुँचाएगा।

4G सिम धमाका करने जा रहा है | फिलहाल पिछले कई सालों से जो Uninor Telenor 4G uninor sim Book

  Uninor Telenor 4G Sim Book 2022 :-   टेलीनॉर जिसे आप यूनिनॉर के भी नाम से जानते हैं ! जैसे ही इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना कदम रखा टे...